Saturday, February 15, 2014

यादों का वसंत







उतर आता जब भी
मेरे ह्रदय उपवन में
तुम्हारी यादों का
मोहक वसंत
ढुलक जाते हो तुम
मेरी गीली कोरों से
नेह की बूँद बन
रोम-रोम मेरा
महक जाता है
अहसासों की
संदली खुशबु से
उर कमल पर
तिर आते हो
मुलायम रेशमी
तुहिन कण से
दहक उठते हैं
रक्तिम कपोल
तुम्हारी मृदु स्मृतियों से
कर देते हैं झंकृत
अनजाने सुर कोई
ह्रदय की वीणा को
मदमाता मन
थिरकने लगता है
अचीनी थाप पर
बोया था जो रिश्ता कभी
उग आया है   
मेरे ह्रदय पटल पर
आभास होता है ज्यों
कुछ पत्तियाँ भी
फूट आई हैं
प्रीत रंग की।


 


 


 


 

No comments:

Post a Comment