Monday, May 13, 2013

तेरा कोसा प्यार माँ


कभी टूटने दी ना माँ
तूने संबंधो की डोर
आर्तभाव कितने हों गहरे
पकड़ के रखा छोर 

तेरे जीवन की खूँटी पर
देखी टँगी उदासी
घने कुहासे में फिर भी माँ
बनती रही किरन उजासी 

जुड़ा रहे घर बँटे ना अँगना
सब कुछ सह लेती माँ आप
दिल पर लिखा दर्द बाँटती
दीवारों से वह चुपचाप

जाने कैसे नाज़ुक काँधों पे  
दुख के रही शैल उठाती
दृड़ निश्चय सदा वज्र इरादे
मन मृदु गुलाब की पाती
 
जाने कैसे भाँप लेती थी
मेरे मन का गहन अँधेरा
जितना भी चाहूँ मैं छिपाना
पढ़ लेती थी मेरा चेहरा


तू रखती मेरे सर जब हाथ
मिट जाते थे सभी विषाद
कभी ना झिड़का तूने माँ
सब क्षमा किए मेरे अपराध 

तपश हथेली की तेरी माँ
स्नेहसिक्त हाथों का स्पर्श
लाऊँ कहाँ से बनता था जो
कठिनाईयों में मेरा संबल

ग्रह दोष मेरी कुंड़ली में
व्रत रखती रही तू लगातार
ग़मगीन होता था दिल मेरा
बहती थी तेरी अश्रुधार

मेरी प्रगति की चिंता में घुली
कतरा-कतरा तू दिन-रात
मुझे सुला कर तू कब सोई
मेरे कल की चिंता ढोई

अपनी उम्र मुझे देने को
आधी उम्र उपवास में खो
मुझे निवाला देकर अपना
सदा तृप्त आन्नदित होई

माँ मैं तो तेरी परछाई
फिर भी तुझको समझ ना पाई
गढ़ा अनोखा शिल्पकार ने
लगता माटी कोई खास लगाई 

तेरे कृत्यों के आगे
कर्तव्य गए मेरे हार
किया दूर विधना ने चाहे
फिर भी माँ महसूस करूँ मैं
प्रतिपल तेरा कोसा प्यार।